Mahakal ki Shayari in Hindi महाकाल की शायरी – दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ महाकाल के Best Photos और शायरी शेयर कर रहे हैं । जिनको आप copy करके अपने Whatsapp, Facebook, Instagram पर शेयर कर सकते हैं ।
इस पोस्ट में Mahakal shayari in hindi, Mahakal Status, Mahakal Images महाकाल की शायरी आदि लेकर आए हैं, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ।
महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल 🙏
यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !
मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाकाल से है जय श्री महाकाल !
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !
अकेले ही वो पूरी दुनिया में,
चिता की भस्म से नहाते है,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल
महाकाल कहलाते हैं !
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है !
सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी,
मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया ।